Fukrey 3 Box Office Collection Day 18: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर ‘फुकरे 3’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. बॉक्स ऑफिस पर कईं फिल्मों से टक्कर ले रही ‘फुकरे 3’ कमाई के मामले में बढ़त बनाए हुए है. फिल्म ने बंपर ओपनिंग की थी तब से ये ‘फुकरे 3’ की कमाई की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. चलिए य़हां जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हुई थी और अपने पहले दिन से ही ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में फुकरा गैंग के साथ ही भोली पंजाबन की डबल पागलपंती ने ऑडियंस को भी क्रेजी कर दिया और इसी के साथ इस फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस पहुंची. अब ये फिलम रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसकी कमाई की रफ्तार शानदार बनी हुई है. जहां रिलीज के तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमआई की तो तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में गिरावरट भी आई और इसने महज 1.95 करोड़ का ही बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे रविवार यानी 18वें की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘फुकरे 3’ की 18दिनों की कुल कमाई अब 90.64 करोड़ रुपये हो गई है.


‘फुकरे 3’ अब 100 करोड़ के बेहद नजदीक
‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर तमाम नई फिल्मों ‘द वैक्सीन वॉर’, ‘मिशन रानीगंज’ और थैंक यू फॉर कमिंग’ की भीड़ के बीच शानदार कलेक्शन कर रही है. यहां तक कि ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमी बैठी शाहरुख खान की जवान को भी जबरदस्त टक्कर दी है. इसी के साथे वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की ये फिल्म 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. अब ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ये ‘फुकरे 3’ कब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: उठने लगा 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट के चेहरों से पर्दा, वीडियो में दिखी झलक...क्या आपने पहचाना?