Happy Teacher's Day: देशभर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर कोई लोग अपने अपने टीचर्स को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने भी अपने टीचर्स को याद किया है. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, सुभाष घई सहित कई सेलेब्स शामिल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने टीचर्स को ट्रिब्यूट दिया है.
माधुरी दीक्षित: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने गुरुओं को नमन किया है. माधुरी इस समय भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सुभाष घई: फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीचर्स को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर, जिसमें एक प्यारा कोट लिखा है.
तापसी पन्नू: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी कोच नौशीन (Nooshin AL Khadeer) को इस खास अवसर पर ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर है, जिसमें वह तापसी को क्रिकेट सीखा रही हैं. बता दें कि नौशीन पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हैं.
हेमा मालिनी: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी ट्विटर के जरिए अपने गुरुओं को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर अपने शिक्षकों का विशेष आभार जताया.
ईशा देओल: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने टीचर्स डे के मौके पर अपनी मां को अपना रोल मॉडल बताया. ईशा ने मां हेमा के साथ शानदार तस्वीरें भी शेयर की.
सुनील शेट्टी: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने गुरुओं को बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
कियारा आडवाणी: फिल्म 'शेरशाह' से अपनी खास पहचान बनाने वालीं कियारा आडवाणी ने भी ट्विटर के जरिए अपने टीचर्स की तारीफ की. कियारा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को दिया.
ये भी पढ़ें :-