बॉलीवुड के फेमस एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दोनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, हाल ही में विद्युत जामवाल अपनी कथित गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के साथ आगरा स्थित ताज महल पहुंचे थे. इस दौरान नंदिता की उंगली में एक चमचमाती रिंग देखी गई, जिससे माना जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है. बता दें कि नंदिता महतानी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नंदिता और विद्युत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस उनके सगाई कर लेने की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, विद्युत और नंदिता ने इस बारे में अभी जानकारी दी है. तस्वीरों में विद्युत को वाइट कलर की शर्ट और जींस पहने देखा जा सकता है. उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी पहन रखे हैं. वहीं, नंदिता ने वाइट कलर की टी-शर्ट और कलरफुल शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है. 






पेशे से फैशन डिजाइनर हैं नंदिता 


नंदिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि, बाद में उनका संजय से तलाक हो गया था. संजय कपूर ने बाद में करिश्मा कपूर से शादी की थी. लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया था. 






विद्युत कर रहे फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की शूटिंग


बता दें कि विद्युत जामवाल इस समय लखनऊ में हैं और फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जामवाल आज आगरा आए और ताज का दीदार किया. इसके बाद वो लखनऊ एक्सप्रेस-वे से वापस लखनऊ लौट गए. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'खुदा हाफिज' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 


ये भी पढ़ें :-


Tarak Mehta Ka Ultah Chasmah : तारक मेहता के इस एक्टर की बचपन की तस्वीर हो रही वायरल, क्या पहचान पा रहे हैं आप


Pankaj Tripathi Birthday Special: ईश्वर का नाम लेकर फिल्मों में काम मांगने पहुंच जाते थे Pankaj Tripathi, दिलचस्प हैं कहानी