Friday Release: जेनिफर लोपेज की 'सेकेंड एक्ट' भारत में आज रिलीज होगी. पीवीआर पिक्चर्स इसे भारत में रिलीज करेगा. फिल्म में लोपेज 40 वर्षीया महिला माया की भूमिका में हैं, जो एक बॉक्स स्टोर में काम करती है और अपने असफल जीवन से निराश हैं. इसकी कहानी उसके जीवन में आए बदलाव के इर्द-गिर्द घूमती है. पीटर सेगल द्वारा निर्देशित फिल्म में लीह रेमिनी, वेनेसा हजेंस, ट्रेट विलियम्स और माईलो वेंटीमिग्लिया जैसे सितारे हैं.