Friday Movies Release Live: रोहित-रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस' दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी, बेहद खराब है रिव्यू

Friday Movies Release Live: साल के आखिरी शुक्रवार को रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म कॉमेडी और एंटरटनेमेंट से भरपूर बताई जा रही है.

ABP Live Last Updated: 23 Dec 2022 01:56 PM

बैकग्राउंड

Friday Movies Release Live: साल 2022 की आखिरी बॉलीवुड फिल्म आज रिलीज़ हो रही है. साल की पहली बड़ी रिलीज़ संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी...More

आउटडेटिड है 'सर्कस'

क्रिटिक तरन आदर्श ने सर्कस को आउडेटिड बताया. उन्होंने रिव्यू में लिखा,” #वन वर्ड रिव्यू #Cirkus: आउटडेटेड. रेटिंग-2 स्टार, मनोरंजन और हास्य की कमी है जिसे आप एक #RohitShetty फिल्म के साथ जोड़ते हैं … कुछ मज़ेदार क्षण हैं [दूसरा भाग], लेकिन स्पार्क मिसिंग है."