Alaya F Birthday Bash: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर चर्चा में हैं. स्पाइन चिलिंग थ्रिलर लव और वॉयलेंट ऑब्सेशन की कहानी है.  हाल ही में ‘फ्रेडी’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसके बाद से फिल्म टॉक ऑफ टाउन बनी हुई है. शशांक घोष द्वारा निर्देशित फ्रेडी 2 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इन सबके बीच बीते दिन यानी 28 नवंबर को अलाया एफ ने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने स्पेशल डे को करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया.


अलाया के बर्थडे बैश में नजर आए रूमर्ड बॉयफ्रेंड
अपनी बर्थडे पार्टी में ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने, "जवानी जानेमन" एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही थीं. अलाया के बर्थडे बैश में उनके पैरेंट्स पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला के अलावा दोस्त हर्षवर्धन कपूर और साहिल संघ और रूमर्ड बॉय फ्रेंड ऐश्वर्या ठाकरे भी नजर आए. अपने आईजी हैंडल पर अलाया ने एक वीडियो भी शेयर किया है  जिसमें वह जन्मदिन का केक काटती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें चियर कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "टी डब्ल्यू ई एन टी वाई एफ आई वी ई प्यार के लिए धन्यवाद !!!."






अलाया एफ ने अपनी आईजी स्टोरीज पर भी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने पैरेंट्स पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला को एक साथ केक खिलाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, "जब आप यह तय नहीं करना चाहते कि किस माता-पिता को पहले केक खिलाना है."




पूजा बेदी ने भी बेटी के साथ शेयर की तस्वीर
इससे पहले, मॉम पूजा बेदी ने उनके साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "मिलते हुए दिल और मुस्कान हैप्पी 25वां जन्मदिन @alayaf आपको बहुत पसंद है. आप मुझे बहुत खुश करते हैं, आप दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं, आप इस प्लैनेट पर हर पल को महत्व देते हैं... अपने लिए और दूसरों के लिए भी.आप हमेशा प्यार, दया, अच्छाई और आत्म-प्रेम के साथ चमकते रहें. आप मायने रखते हैं, आप बहुत प्यारे हो. आज आप जो ह्यूमन बिइंग हो, वुमन हो और प्रोफेशनल हो उस पर बहुत गर्व है."


 





ये भी पढ़ें:-Bhediya Box Office: मंडे टेस्ट में Varun Dhawan की 'भेड़िया' का निकला दम, महज इतने करोड़ का किया कलेक्शन