Raj Kundra Pornography Case: पोर्न वीडियो बनाने के कारोबार में घिरे फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर लगे आरोपों को धनबाद में ब्याही गई एक मिस इंडिया यूनिवर्स ने और बल दे दिया हैं. परी पासवान (Pari Paswan) ने दावा किया है कि वह भी राज कुंद्रा के जैसे एक प्रोडक्शन कंपनी से पीड़ित हैं. उस प्रोडक्शन कंपनी ने उनके साथ भी गंदा काम किया था.


मिस इंडिया यूनिवर्स ने कहा- मैं एक मॉडल हूं और मॉडल होने के नाते वहां काम खोजने गई थीं. जहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर मेरा पोर्न वीडियो बनाया गया. जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मुंबई पुलिस में जाकर शिकायत की. मुंबई पुलिस में मामला चल रहा है.


दरअसल, बीते दिनों मिस इंडिया यूनिवर्स की शिकायत पर धनबाद के कतरास थाना की पुलिस ने कांड संख्या 205/21 में उसके पति नीरज पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसने दहेज प्रताड़ना का आरोप पति के अलावा जेठ चंदन और सास आशा देवी पर लगाया है.


झारखंड की गुमला की रहने वाली माडल मिस इंडिया यूनिवर्स (2019) खिताब जीत चुकी है. कतरास निवासी नीरज पासवान से उसकी शादी हुई थी. उसकी शिकायत पर उसके पति जेल में है. नीरज के जेल जाने के बाद उसके बड़े भाई और मां ने माडल पर आरोप लगाया था कि वह विवादित राज कुंद्रा की पोर्न फ़िल्म में भी काम की है. वह भोले भाले लोगों को फंसाती है. नीरज पासवान के पहले भी दो लड़को का भविष्य बर्बाद की है. चंदन का आरोप है कि उसकी 12 साल की पुत्री भी है ओर वह दो युवकों से पहले ही विवाह कर उस पर केस कर चुकी है. महिला होने का नाजायज फायदा उठा रही है.


परी पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात 


लिलोरी मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मण धर्मशाला में प्रियंका उर्फ परी पासवान (Pari Paswan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अपने पति नीरज पासवान के स्वजनों द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया. उसने कहा कि वीडियो वायरल होने की बात सही है, लेकिन इस घटना को किसी महिला समूह ने अंजाम दिया था. इसके खिलाफ मुंबई थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद राज कुंद्रा का भी मामला सामने आया.


उसने कहा कि नीरज को दो साल से जानती थी. शादी से पहले वे मेरे घर आते थे, जिसका फोटो और वीडियो मेरे पास मौजूद है. जनवरी में नीरज से शादी की बात शुरू हुई थी. पहले कतरास के मंदिर में इसके बाद गुमला के जगरनाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ 26 मई को नीरज से शादी हुई. नीरज के परिवार के लोगों की रजामंदी से शादी हुई थी, लेकिन शादी में उनके परिवार के सदस्य शामिल नहीं थे. शादी के बाद पति नीरज समेत ससुराल वाले दहेज स्वरूप पांच लाख रुपए व एक गाड़ी की मांग करने लगे.


परी ने किया ये बड़ा खुलासा


उसने कहा कि इंकार किए जाने पर 16 जुलाई को ससुराल वालों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई. परी ने कहा कि मैंने इंसाफ के लिए पति समेत अन्य के खिलाफ कतरास थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने कहा कि मुंबई में गिरोह है जो लड़कियों को धोखे में रखकर गलत तरीके वीडियो बनाता है और वायरल करता है. मैं उस मामले में पीड़िता हूं. इसकी जानकारी होने के बाद इंसाफ के लिए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ वहां के मालवानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हूं.


ये भी पढ़ें :-


Kiara Advani दिखीं दुल्हन के अवतार में, संग नजर आए Aamir Khan


Shraddha Kapoor को आई Stree की याद, फिल्म के 3 साल पूरे होने पर शेयर की सेट से अनदेखी तस्वीरें