जोधपुर सेंट्रल जेल से सामने आया सलमान खान का पहला VIDEO
ABP News Bureau | 05 Apr 2018 04:02 PM (IST)
सलमान को सजा सुनाने के बाद बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया गया. सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है और इस दौरान की वीडियो सामने आई है.
नई दिल्ली: सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पांच साल की सजा सुनाई गई है. सलमान को सजा सुनाने के बाद बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया गया. सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है और इस दौरान की वीडियो सामने आई है. जेल का जो वीडियो सामने आया है उसमें सलमान की बॉडी लेंग्वेज में निराशा नजर आई, हालांकि सलमान खान ने पूरी कोशिश की है कि हाव-भाव में उनके अंदर की भावनाएं सबके सामने न आएं. लेकिन सलमान की आंखें काफी कुछ बयां कर रही थी, इसी के चलते उन्होंने मीडिया के कैमरों से नजरें न मिलाना ही बेहतर समझा. इससे पहले भी जब हिट एंड रन केस में उन्हें जोषी करार दिया गया उस वक्त वो कोर्ट के अंदर रो पड़े थे लेकिन जब वो बाहर आए तो उनके चेहरे पर शून्य का भाव था वो उस वक्त अत्याधिक परेशान या निराश नहीं दिखे. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जेल जाना पड़ रहा है, काला हिरण शिकार मामले और हिट एंड रन मामले के चलते उन्हें करीब 5 बार जेल जाना पड़ा है. सजा के बाद सलमान को आज की रात जेल में ही काटनी पड़ेगी. हालांकि सलमान के वकील ने सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दे दी गई और उनकी जमानत पर कल सुनवाई होगी.