Avengers:Infinity War का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक मंच पर दिखाई देंगे सभी सुपरहीरो
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 29 Nov 2017 08:26 PM (IST)
लंबे इंतेजार के बाद 'एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर' का फर्स्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है.
नई दिल्ली: लंबे इंतेजार के बाद 'एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर' का फर्स्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में दुनिया को बचाने के लिए आयरन मैन, थॉर, द हल्क, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन सब एक साथ नजर आएंगे. इनके अलावा 'गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी' के सुपरहीरो भी फिल्म में इनका साथ देते नजर आएंगे. अगर आप भी एवेंजर्स सीरीज के फैन हैं तो ये जानकर यकीनन आपकी खुशी दो गुनी हो जाएगी कि सभी सुपर हीरो एक साथ एक फिल्म में आपको नजर आएंगे. आपको बता दें कि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब सभी सुपर हीरो एक मंच पर आए हों वो भी एक साथ. मारवल स्टूडियो की इस की सीरिज के भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. फिल्म को एंथनी और जो रूसो डायरेक्ट कर रहे हैं. Avengers: Infinity War अगले साल 4 मई को अमेरिका में रिलीज होगी.