नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिरंगी आज  रिलीज हो गई है. ये कपिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसे राजीन ढिंगरा ने डायरेक्टर किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ईशिता दत्ता और मोनिका गिल भी नज़र आएंगी. इससे पहले कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. अब कपिल शर्मा 'फिरंगी' लेकर आ रहे हैं जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.


आपको बताते हैं कि इस फिल्म के बारे में समीक्षकों ने क्या लिखा है और कितनी रेटिंग दी है.


हिंदी अखबार दैनिक जागरण की वेबसाइट ने इस फिल्म को दो स्टार देते हुए लिखा है, ''स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अपने शो में तो कमाल का परफॉर्म कर जाते हैं मगर जहां बात अभिनय की आती है तब वहां पर बुरी तरह से मार खाते हैं. 'फिरंगी' एक उदाहरण है इस बात का की फ़िल्म निर्माण एक टीम वर्क है और इस टीम में एक भी कमजोर खिलाड़ी होगा तो पूरी टीम हार जाती है.  कुल मिलाकर 'फिरंगी' एक औसत फ़िल्म है.''


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को दो स्टार देते हुए लिखा है कि कपिल शर्मा अपना कॉमिक टैलेंट सही ढंग से फिल्म में नहीं दिखा पाए हैं. इस अखबार ने इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा लंबा बताया है और लिखा है कि इस फिल्म का प्लॉट लगान के जैसा ही है. इस फिल्म में जितने भी गांव दिखाए गए हैं वो सभी एक जैसे ही हैं, यहां तक कि हर जगह वही 10-15 लोग घूमते नज़र आते हैं.


एनडीटीवी हिंदी की वेबसाइट ने दो स्टार देते हुए लिखा है, ''एक्टिंग के मोर्चे पर कपिल शर्मा एवरेज रहे हैं, और मंगा बनने की कोशिश में असली कपिल कहीं खो जाते हैं. उन्होंने फिल्म के बीच में छोटे-छोटे पंच मारने की कोशिश की है, उनमें भी कोई ताजगी नहीं है. ईशिता दत्ता और मोनिका गिल की एक्टिंग भी कोई खास रंग नहीं जमा पाई है. लेकिन अंग्रेज बने एडवर्ड सोननब्लिक की एक्टिंग मजेदार है. वह छाप छोड़कर जाते हैं.''


समीक्षकों के रिव्यू के बाद ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म बहुत ही स्लो है और निराश भी करती है. अगर आप कपिल शर्मा के फैन हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं.