Simran Sachdeva Mother Accident: मुंबई के गोरेगांव की वनराई पुलिस ने एक 9 साल के बच्चे के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया है. खास बात यह है कि ये बच्चे के खिलाफ ये शिकायत और किसी ने नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस सिमरन सचदेवा ने की है. सिमरन ने बताया कि बच्चे ने उसकी मां को साइकिल से टक्कर मारी है, जिसके कारण वो गिर गईं. यही देखते हुए एक्ट्रेस मे एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज करवाई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया है यह दुर्घटना 27 मार्च को गोरेगांव पूर्व में नेस्को के बगल में लोढ़ा फियोरेंजा में हुई. उस वक्त उनकी 62 साल की मां शाम की सैर पर निकली थीं. इसी दौरान साइकिल चलाता हुआ ये  बच्चा सीधे उनसे टकरा गया और  जिसके कारण वो गिर गईं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हाल ही में उनकी मां के कूल्हे की हड्डी को हटाने के लिए उनका ऑपरेशन किया जाना था और वह अभी रिकवर हो रही हैं.


Prithivraj Shooting Experience: 'पृथ्वीराज' की शूटिंग के दौरान रेत के तूफान में फंस गई थी मानुषी छिल्लर, खुद बताया ये डरा देना वाला अनुभव


वहीं बाल कल्याण समिति ने कहा कि पुलिस को किसी बच्चे पर दुर्घटना का मामला दर्ज करने का कोई अधिकार नहीं है. इस पर एक्ट्रेस मे बताया कि उन्होंने बच्चे के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से संपर्क किया. एक्ट्रेस ने इस मामले पर एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि हां, मैंने मामला दर्ज किया लेकिन मैं चाहता थी कि उसके माता-पिता पर मामला दर्ज हो, लड़के पर नहीं. 


एक्ट्रेस ने बताया कि मेरी मां पिछले 1.5 महीने से पूरी तरह बिस्तर पर हैं. घटना के बाद लड़के की मां ने वाट्सएप पर सिर्फ सॉरी कहकर मैसेज किया लेकिन वह कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. उसकी मां के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने की जहमत नहीं उठाई. वह मेरी मां के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए मेरे घर भी नहीं आई.


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि उसने अपने बेटे को ऐसी जगह साइकिल चलाने की अनुमति क्यों दी, जहां सभी वरिष्ठ नागरिक चल रहे थे, तो उसके पास कोई जवाब नहीं था. वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि वो इस मामले को जल्द खत्म करेगी. बता दें कि सिमरन सचदेवा टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. सिमरन  छोटी सरदारनी, नागिन 3 और सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स जैसे टीवी सीरीय़ल्स में नजर आ चुकी हैं.


रश्मिका मंदाना ने इस कन्नड़ एक्टर से क्यों तोड़ी थी सगाई? 14 महीने बाद ही हो गई थी राहें अलग, जानें वजह