Sapna Choudhary New Song Lapete Out: सपना चौधरी को आज दुनिया भर में बच्चा बच्चा पहचानता है. लेकिन लगता है कि एक्ट्रेस का चार्म अब फीका पड़ता नजर आ रहा है. जिस सपना की एक वीडियो पर चंद मिनटों में लाखों लाखों व्यूज देखने को मिल जाते थे वहीं अब उसी सपना के गाने को हजारों की गिनती में व्यूज मिल रहे हैं. सपना चौधरी का नया गाना लपेटे यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने को रिलीज हुए 6 घंटे हो चुके हैं. लेकिन, फिर भी इस गाने को दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया है. देसी गीत पर रिलीज हुए इस गाने पर सपना की फैन फॉलोइंग की फीकी पड़ती नजर आ रही है. आपने शायद बहुत कम ही बार ऐसा देखा होगा जब सपना चौधरी की कोई वीडियो फैंस द्वारा नजरअंदाज कर दी गई हो. सपना इस वीडियो से जितना उम्मीद कर रहीं थी, ये एल्बम उनकी उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई. दर्शकों का प्यार तो बहुत दूर की बात है यहां उनकी धमक भी खत्म होती दिख रही है. बेशक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के फॉलोअर्स मिलियंस में क्यों ना हो लेकिन उनको गानों पर इतने कम व्यूज देख फैंस भी हैरान हो चुके हैं.
Sapna Choudhary: नए गाने में नहीं चला सपना चौधरी का जादू, एक्ट्रेस के गाने 'लपेटे' को दर्शकों ने किया नजर अंदाज
ABP Live | 17 May 2022 04:54 PM (IST)
Sapna Choudhary New Song Lapete: दर्शकों का प्यार तो बहुत दूर की बात है यहां सपना चौधरी की धमक भी खत्म होती दिख रही है.
सपना चौधरी
सपना चौधरी ने बीते दिन भी इस गाने का प्रमोशन करते हुए दर्शकों को बताया था कि उनका यह गाना अगली सुबह 10:00 बजे रिलीज हो जाएगा. लेकिन फिर भी इस गाने को दर्शकों ने नजरअंदाज कर दिया. सपना चौधरी इस गाने में हरियाणवी स्टार मूवी शर्मा के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही है गाने की शुरुआत सपना चौधरी की एक झलक से होती है जिसमे वो रेड सूट पहने दिखती हैं. सनग्लासेज लगाए सपना अपनी बलखाती अदाओं का जादू बिखेरती नजर आईं हैं.
Published at: 17 May 2022 07:34 PM (IST)