FIR Against Filmmaker Leena Manimekalai: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) पर उनके विवादित 'काली' (Kaali) के पोस्टर (Poster) चलते अब मामला (FIR) दर्ज हो गया है. फिल्म निर्माता पर पोस्टर के जरिए हिंदू समुदाय (Hindu community) की धार्मिक भावनाओं (Religious sentiments) को आहत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, ''यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उनकी फिल्म 'काली' के लिए हिंदू के अपमानजनक चित्रण के लिए शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.''

  






फिल्म निर्माता पर लखनऊ सेंटर के हजरतगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन पर  आईपीसी की धारा 120 बी, 153 बी, 295 , 295 ए, 298, 504, 505(1)(बी), 505 (2) और सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 सेक्शन 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


क्यों है विवाद


फिल्म काली का एक पोस्ट जारी किया गया है. इस पोस्टर में हिंदू देवा मा काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. अपनी देवी को इस रूप में देखना किसी भी हिंदू के लिए असहनीय है. इसी के चलते अब सोशल मीडिया से लेकर देश-विदेश में हिंदू समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.


मरते दम तक उठाऊंगी आवाज


पोस्टर को लेकर हो रहे विवाद को लेकर टोरंटो स्थित निर्देशक का कहना है कि वो अपनी आवाज ऐसे ही बिना डरे उठाती रहेंगी. मणिमेकलाई ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, "मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज के साथ रहना चाहती हूं जो बिना किसी डर के मेरे विश्वास को बोलती है. अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे दिया जा सकता है."उन्होंने और पोस्ट में कहा, "फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है. अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे 'अरेस्ट लीना मणिमेकलाई' के बजाय 'लव यू लीना मणिमेकलाई' हैशटैग लगाएंगे."


भारतीय उच्च आयोग ने भी किया ये आग्रह 


फिल्म निर्माता को हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उनकी एक देवी को इस तरह से चित्रित करने के लिए दुनिया भर में आलोचना मिल रही है. टोरंटो के आगा खान संग्रहालय में प्रदर्शित डॉक्यूमेंट्री 'काली' ने आयोजकों से सभी उत्तेजक सामग्री को वापस लेने का आग्रह किया है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने आयोजकों से सभी भड़काऊ सामग्री वापस लेने का आग्रह किया है.


यह भी पढ़ें


Video: फैंस ने इवेंट में Deepika Padukone को कहा I Love You, एक्ट्रेस बोलीं- 'अब मैं शादीशुदा महिला हूं'


Difference Between Rishi & Ranbir: निर्देशक करण मल्होत्रा ने बताया, कैसे एक-दूसरे के विपरीत हैं ऋषि और रणबीर