सुष्मिता सेन और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ये है कनेक्शन, देखें वायरल वीडियो
ABP News Bureau | 01 Dec 2017 10:52 PM (IST)
मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने जाने से पहले मानुषी को पूर्व मिस यूनिवर्स सुषमिता सेन ने सलाह दी थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर इऩ दोनों की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड 2017 का अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर अपनी सादगी से पूरे देश का दिल जीत रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने जाने से पहले मानुषी को पूर्व मिस यूनिवर्स सुषमिता सेन ने सलाह दी थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर इऩ दोनों की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक फ्लाइट में मानुषी छिल्लर और सुषमिता सेन बात करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो कब का है ये तो पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो देख कर ये साफ समझा जा सकता है कि ये वीडियो मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने से पहले की है. वीडियो में सुषमिता, मानुषी से कहती नजर आ रही हैं कि तुम अपना बेस्ट देना और सब कुछ भगवान पर छोड़ देना. ओके ऑल द बेस्ट.