Sudhir Mishra Mother Passes Away: जानेमाने फिल्‍मकार सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की मां का आज सुबह निधन हो गया. उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से यह जानकारी साझा की. इस वक्‍त उनकी क्‍या हालत होगी, माता-पिता खोने वाला कोई भी इंसान इसे समझ सकता है. वह बहुत ही भावुक हो गए हैं और खुद को बेहद अकेला महसूस कर रहे हैं.



ट्वीट कर मां के चले जाने की दी जानकारी

सुधीर मिश्रा ने ट्विटर के जरिए अपने इस दुख को शेयर किया है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक घंटे पहले मेरी मां का निधन हो गया. वो हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चली गईं. मेरी मां के निधन के समय मैं और मेरी बहन उनके साथ ही थे. मैं अब आधिकारिक रूप से अनाथ हो गया.’ 








बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि


हाल में सुधीर मिश्रा की हालत बेहद खराब थी और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उनके ट्वीट के बाद बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से कई सितारों ने उन्‍हें सांत्‍वना देते हुए उनकी मां के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. आयुष्‍मान खुराना, अमृता राव से लेकर मनोज वाजपेयी, फरहान अख्‍तर जैसी बॉलीवुड हस्तियों के साथ दिव्‍यांका त्रिपाठी जैसी कई टीवी हस्तियों ने भी दुख जताया है. 

मनोज वाजपेयी ने सुधीर मिश्रा के ट्वीट पर लिखा है, 'आपको इस कठिन समय से गुजरने में ताकत मिले. भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे.’ वहीं आयुष्‍मान ने ट्वीट किया है, ‘कृपया ध्‍यान रखें. मेरी गहरी संवेदनाएं आपके साथ हैं.’ अमृता राव ने लिखा है, ‘हम सभी भगवान की संतान हैं, जो अंतत: वहीं लौट जाएंगे जहां से हमें अस्तित्व मिला है. आपकी मां को जहां भी हों, खुशियां मिले.’  




डॉक्‍टरों ने पहले ही बता दी थी सुधीर को ये बात
 
सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) ने हाल ही में बताया था कि उनकी मां की हालत बेहद गंभीर है. इसकी वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सुधीर ने सात जून को ट्वीट कर कहा था, ‘अभी नहाने के लिए अस्‍पताल से निकला हूं. थोड़ी देर में फिर वापस बुलाया गया है. डॉक्‍टरों का कहना है कि मां के पास बेहद कम समय बचा है.’ इस ट्वीट के बाद उनकी मां का हालचाल जानने के लिए सभी उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे और सभी मां के जल्‍द होने की दुआ करने लगे थे.

यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को मिली बेल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया पोस्ट