Aamir Khan On Children Muslim Name: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनी है. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारें जमीन पर' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में सुपरस्टार ने खुलासा किया कि उन्होंने हिंदू महिलाओं से शादी के बावजूद अपने बच्चों के नाम मुस्लिम क्यों रखे.

Continues below advertisement

आमिर खान ने बच्चों के मुस्लिम नाम क्यों रखे? बता दें कि आमिर खान रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे. इस दौरान आमिर ने अपने तीन बच्चों जुनैद, इरा और आज़ाद के नाम रखने के पीछे के महत्व पर बात की. दरअसल बातचीत के दौरान, शर्मा ने मज़ाकिया अंदाज़ में बताया कि आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना था, दूसरी पत्नी का नाम किरण था, और मज़ाक में कहा कि उनकी अगली पत्नी का नाम "गौरी" हो सकता है (जो आमिर की गर्लफ्रेंड हैं) . इस पर  अभिनेता ने मुस्कुराते हुए अपनी उंगलियां क्रॉस कीं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आमिर के सभी बच्चों के नाम ऐसे क्यों हैं जो उनकी माओं के धार्मिक बैकग्राउंड को क्लियर नहीं दिखाते हैं?

इस पर आमिर ने कहा , "मेरे बच्चों के नाम पूरी तरह से मेरी पत्नियों ने चुने थे. इस मामले में मेरा कोई रोल नहीं था. आप भी एक पति हैं - आप जानते हैं कि यह कैसा होता है. पतियों को आमतौर पर फैसला करने का अधिकार नहीं होता. रीना ने ही जुनैद और इरा नाम चुने थे."

Continues below advertisement

आमिर के बेटे-बेटी के नाम के पीछे क्या है हिस्ट्री? उन्होंने आगे बताया कि इरा नाम की जड़ें भारतीय परंपरा में बहुत गहरी हैं. आमिर ने कहा, "आयरा देवी सरस्वती का दूसरा नाम है. क्या आपने इरावती के बारे में सुना है? आयरा इसका छोटा रूप है. रीना को यह नाम मेनका गांधी की हिंदू नामों की बुक्स में मिला था."

वहीं अपने बेटे आज़ाद के बारे में आमिर ने बताया कि यह उनकी दूसरी पत्नी किरण राव थीं, जिन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को श्रद्धांजलि के रूप में यह नाम चुना था. आमिर ने कहा, "मौलाना आज़ाद ने हमारे देश की आज़ादी के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया. वह नेहरू, गांधी और सरदार पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. वह हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं, इसलिए किरण ने सुझाव दिया कि हम अपने बेटे का नाम आज़ाद रखें." आमिर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज़ाद एक सार्वभौमिक नाम है जो धार्मिक पहचान से परे है. उन्होंने कहा,"आज़ाद एक मुस्लिम नाम नहीं है. क्या आपने चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में सुना है? यह नाम आज़ादी के विचार से जुड़ा है. यह किसी एक धर्म से संबंधित नहीं है, और इसलिए हमें यह बहुत पसंद आया."

आमिर खान की टूटी हैं दो शादियां बता दें कि आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. इनके दो बच्चे जुनैद और आयरा हैं. आमिर और रीना का साल  2002 तलाक हो गया था. वहीं  2005 में, उन्होंने फ़िल्म निर्माता किरण राव से शादी की और 2011 में इस जोड़े ने अपने बेटे आज़ाद राव खान का वेलकम किया. 2021 में इन दोनों की राहें भी जुदा हो गई थीं. लेकिन ये अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. आमिर वर्तमान में गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं. अपने 60वें जन्मदिन के जश्न के दौरान आमिर खान ने गौरी स्प्रैट संग अपना रिश्ता जगजाहिर किया था. 

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 10: ‘हाउसफुल 5’ का दूसरे संडे भौकाल, अब 'रेड 2' को मात देकर बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड