गुवाहाटी : असम फिल्म जगत के दिग्गज अब्दुल मजीद का रविवार सुबह निधन हो गया. वह 86 साल के थे. दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और नाटक लेखक रहे मजीद को 23 सितम्बर को जीएनआरसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह 9.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.



मजीद ने 1970 में मशहूर फिल्म 'चमेली मेमसाब' का निर्देशन भी किया था. उन्होंने 'बानाहांसा', 'बांजुई' 'पोनाकन' और 'उत्तरकाल' जैसी फिल्में भी बनाईं. इन फिल्मों ने असम फिल्म जगत के लिए एक नई राह तय की और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति उनके रुख को प्रदर्शित किया.

मजीद के निधन पर दुख जताते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उनका निधन असम फिल्म जगत की एक अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने मजीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिवार के प्रति सांत्वना जाहिर की.

निर्देशक उत्पल बोरपुजारी ने मजीद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मजीद ने क्लासिक फिल्म चमेली मेमसाब बनाई थी जिसके हर गाने बेशकीमती थे और जिसके लिए भूपेन हजारिका को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

गायक पापोन अंगराग ने कहा, "इस खबर को सुनकर बेहद दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

जाने-माने अभिनेता आदिल हुसैन ने भी अपने एक ट्वीट में मजीद के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "मजीद का निधन बेहद दुखद है. असम के फिल्मकार, अभिनेता आज (रविवार को) सुबह गुजर गए, अपने पीछे कुछ शानदार फिल्में छोड़कर. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."