Fighter: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन ड्रामा ‘ फाइटर’  फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.  सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से जबरद्सत रिस्पॉनस मिला है. फिल्म में ऋतिक रोशन हैं और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ही एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. वही सपोर्टिंग कास्ट की भी खूब सराहना हो रही है. वहीं ऋतिक के पिता राकेश रोशन और एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी ‘ फाइटर’ का रिव्यू शेयर किया है.


सुजैन खान ने ऋतिक रोशन की फाइटर की जमकर तारीफ की
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान बीती रात मुंबई में फिल्म ‘फाइटर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने बेटों रेहान और रिधान के साथ शामिल हुईं थी. वहीं सुजैन ने आज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर ‘फाइटर’ फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन की खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा, "बिगग्ग बधाई ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण फैबुल्स मेगा मूवी!!!"




ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने फाइटर को बताया बेस्ट फिल्म
स्क्रीनिंग में रितिक के पिता राकेश रोशन भी मौजूद थे. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर उत्साह के साथ फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "देखा... फाइटर बेस्ट, ऋतिक बेस्ट दीपिका बेस्ट, अनिल बेस्ट, सिड बेस्ट, सभी को सैल्यूट.  "


 






सोशल मीडिया पर भी 'फाइटर' की हो रही जमकर तारीफ
वहीं फाइटर की बात करें को फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को फर्स्ट डे देखने वाले कईं दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने फिल्म को बाप ऑफ एंटरटेनमेंट कहा तो कईं दर्शकों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया. कईं ने लिखा कि इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका ने अपने करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. 


 









'फाइटर' स्टार कास्ट
'फाइटर' का निर्देशन पठान फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें: कृष' से लेकर वॉर तक 'फाइटर' एक्टर Hrithik Roshan की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब उड़ाया गर्दा, छप्परफाड़ की थी कमाई