Fighter First Review Out: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘फाइटर’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. फाइनली ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘पठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ को लेकर फैंस में इस कदर क्रेज है कि इसे पहले दिन सिनेमाघरों में देखने के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं इन सबके बीच ‘फाइटर’ का पहला रिव्यू भी आ गया है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है?


फाइटर’ का पहला रिव्यू आउट
हर कोई ये जानने के लिए भी बेकररा है कि ‘फाइटर’ कैसी फिल्म है तो बता दें कि इस मूवी का पहला रिव्यू आ गया है जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ आनंद की खूब तारीफ की गई है. 25 जनवरी यानी आज रिलीज़ हो रही, फाइटर साल की पहली बड़े बजट की थिएट्रिकल रिलीज फिल्म है. ‘फाइटर’ का पहला रिव्यू ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने एक्स पर शेयर किया है.


तरण ने अपने रिव्यू में फिल्म को साढ़े 4 स्टार देते हुए फाइटर को 'शानदार' फिल्म बताया. उन्होंने ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है. तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, "वॉर, पठान अब फाइटर. निर्देशक सिद्धार्थआनंद ने हैट-ट्रिक बनाई... एरियल एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति, फाइटर एक किंग-साइज़ एनटरटेनर है, जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार अभिनय है...बस इसे मिस न करें. फाइटर रिव्यू.”


देश रक्षा करने वाले बहादुरों को सच्ची श्रद्धांजली है ‘फाइटर’
तरण ने आगे लिखा,“फाइटर एक स्मार्टली बुना गया प्रॉडक्ट है जो ज़बरदस्त अंधराष्ट्रवाद से दूर है, फिर भी जैसे-जैसे नाटक सामने आता है, एक ठोस बयान देता है… अच्छी तरह से तैयार किया गया है, कुछ हैरान कर देने वाले विजुअल्स, एरियल कॉम्बैक पोर्शन ताली बजाने योग्य डायलॉग और एक शानदार दूसरे भाग के साथ, फाइटर जो वादा करता है उसे पूरा करता है, ए लार्जर देन लाइफ स्क्रीन एक्सपीरियंस... सबसे जरूरी बात,फाइटर उन बहादुरों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है जो निस्वार्थ रूप से हमारे देश की रक्षा करते हैं.''


ऋतिक-दीपिका की परफॉर्मेंस शानदार
परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए तरण ने लिखा, ''बिना किसी शक के ऋतिक रोशन शो स्टॉपर हैं. वह अविश्वसनीय ईमानदारी के साथ वीरता, संयम और क्रोध प्रदर्शित करते हैं. वह जिस भी सीक्वेंस में दिखाई देते हैं, उसके मालिक हैं, हर पल को शानदार अभिनय से जीवंत बनाते हैं... दीपिका पादुकोण ट़ॉप पायदान पर हैं, जो डिमांडिंग पार्ट को बखूबी निभाती हैं. ऑन-स्क्रीन जोड़ी ऋतिकरोशन - दीपिकापादुकोण फिल्म को एक्स्ट्रा चमक देती है.''


सपोर्टिंग कास्ट भी परफेक्ट है
उन्होंने फिल्म के सपोर्टिंग कलाकारों की भी तारीफ की. तरण ने आगे लिखा“अनिल कपूर हमेशा की तरह फ्लॉलेस हैं. कई सीक्वेंस में एक्सेल.. सपोर्टिंग कास्ट परफेक्ट हैं करण सिंहग्रोवर फर्स्ट रेट के हैं, जबकि अक्षय ओबेरॉय अद्भुत हैं... ऋषभ सावनी, प्रतिपक्षी, पूरी तरह से खतरनाक हैं.''


 





'फाइटर' का रन टाइम कितना है? 
बता दें कि 'फाइटर' का रन टाइम 2 घंटे 46 मिनट है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी (CBFC) ने भी फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेशन दिया है. उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज करेगी.


यह भी पढ़ें: Republic Day 2024 Wishes: 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है...' देशप्रेम से भरपूर इन फिल्मी डायलॉग्स के साथ दें रिपब्लिक डे की बधाई