Jackky Bhagnani- Rakul Preet Singh Wedding: बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. खबरों के मुताबिक एक्टर जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रकुलप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं. 

फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  बहुत जल्द ही रकुल और जैकी हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. इस बीच अपनी शादी के पहले दुल्हे राजा जैकी में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली है. 

शादी से पहले जैकी ने शेयर की ये तस्वीरजैकी ने शादी से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक्टर ट्रेडिशन आउटफिट में नजर आ रहे हैं. कुर्ता और पेंट पहने जैकी काफी हैंडसम लग रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक्टर ने लिखा है कि- 'बेहतरीन चीज होने वाली है'. इस पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे एक्टर अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. 

शुरु हुए जैकी और रकुल की प्री वेडिंग फंक्शनबता दें कि, जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बीच कपल की शादी के प्री वेंडिग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. कपल की शादी गोवा में होगी, लेकिन 15 फरवरी से ही जैकी और रकुल ने अपनी शादी के प्री वेंडिग फंक्शन शुरू कर दिए हैं जो मुंबई में होस्ट किए जा रहे हैं. 

बीती रात को मुंबई में जैकी के घर पर ढोल नाइट रखी गई थी. इस ढोल नाइट में ब्राइड टू बी रकुल अपनी फैमिली के साथ पहुंची थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ढोल नाइट के साथ कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की शरुआत की गई है. ढोल नाइट जाते हुए रकुल का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

किस जगह शादी करेंगे जैकी और रकुलप्रीतबताते चलें कि, जैकी और रकुल 21 फरवरी को साउथ गोवा के लग्जरी होटल में सात फेरे लेंगे. कपल ने इस शहर को इसलिए चुना है क्योंकि इनके प्यार की शुरुआत यहीं से हुई थी. कपल अपनी इस शादी को काफी शानदार तरीके में करने वाला है. ईटाइम्स के मुताबिक, जैकी और रकुल अपनी शादी में एक नहीं बल्कि कई डिजाइनर्स के आउटफिट पहनेगे. इस लिस्ट में तरुण तरुण तहलानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉर, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता का नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: शादी की पहली सालगिराह पर Swara Bhaskar ने शेयर किया अनसीन वीडियो, लिखा- 'हम मूर्ख थे जो प्यार में...'