Fighter Box Office Collection Worldwide: 2024 की शुरुआत 'फाइटर' जैसी साल की पहली हिट फिल्म के साथ हुई है. फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में भी दमदार कमाई कर रही है. 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब 25 दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म वर्ल्डवाइड 350 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.


'फाइटर' ने जहां रिलीज के शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की तो वहीं बीच में फिल्म का बिजनेस डाउन हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर फिल्म की रफ्तार तेज हुई है और 'फाइटर' ने वर्ल्डवाइड 352 करोड़ का धांसू कलेक्शन कर लिया है. खास बात ये है कि 350 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली 'फाइटर' इस साल की पहली हिंदी फिल्म है.






भारत में भी जलवा बरकरार
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' का दबदबा कायम है. रिलीज के 25 दिन बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब है और 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है. 'फाइटर' एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं.


सिद्धार्थ आनंद के बारे में
'फाइटर' के साथ सिद्धार्थ आनंद ने सेमी-हिट से लेकर ब्लॉकबस्टर तक बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक आठ फिल्में दी हैं. डायरेक्टर ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'सलाम नमस्ते' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली ही फिल्म ने 57.2 करोड़ रुपए की कमाई की था. वहीं उनकी अगली फिल्म 'ता रा रम पम' थी, इस स्पोर्ट्स फैमिली ड्रामा ने भी 70 करोड़ कमाए थे. पिछले साल आई शाहरुख खान की 'पठान' से लेकर ऋतिक रोशन की 'वॉर' तक उनकी हिट लिस्ट का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने पालतू कुत्ते की पिटाई मामले पर किया रिएक्ट, फरार हुए आरोपी तो पोस्ट शेयर कर जताया दुख