Fighter Box Office Collection Day 5: रिपब्लिक डे 2024 के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने चार दिनों में अच्छी कमाई की. पांचवे दिन इस फिल्म की कमाई में कमी देखी गई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर इंडियन एयरफोर्स पर आधारित है जिसमें पुलवामा की घटना को दिखाया गया है. इस फिल्म को देशभर में पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं सोमवार यानी 29 जनवरी तक फिल्म की कमाई कितनी हुई चलिए आपको बताते हैं.


'फाइटर' ने पांचवे दिन का कलेक्शन क्या है?


देशभक्ति से भरपूर फिल्म फाइटर में देश के लिए प्रेम देखकर आप इमोशनल होंगे तो ऋतिक-दीपिका के रोमांस को देखकर आपको कोई अपना याद आएगा. एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म फाइटर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया, दूसरे दिन 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया, तीसरे दिन 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सैकिनिल्क पर शाम 8 बजे तक उपलब्ध डेटे के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन फिल्म ने 4.98 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. 






फिल्म फाइटर के लिए पांचवे दिन 2डी, 3डी, आएमएक्स 3डी, 4डीएक्स 3डी, आईसीई 3डी और आईएमक्स 2डीका मिलाकर पूरे भारत में 97,715 एडवांस बुकिंग हुई थी. पूरे भारत में 14524 शोज के लिए 97 हजार से ज्यादा टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई. फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है लेकिन जब तक अपना बजट पार नहीं कर लेती तब तक फिल्म को हिट या फ्लॉप नहीं बताया जा सकता है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइटर का बजट 250 करोड़ के करीब बताया गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अभी इसका कलेक्शन बजट से काफी दूर है. अगर फिल्म की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, आशुतोष राणा, करण सिंह ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकरों ने भी अहम किरदार निभाया है. इससे पहले सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान आई जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. उस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर ने भी अच्छा कलेक्शन किया था और उसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख खान तक, बॉलीवुड के इन सितारों को मिल चुके हैं सबसे ज्यादा Filmfare Awards, देखें लिस्ट