Fighter Box Office Collection Day 4: ऋतिक रोशन स्टारर एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का क्रेज आसमान छू रहा है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन भी कर रही है. फिल्म ने जहां दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी तो वहीं अब चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' ने तीसरे दिन 27.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और इसी के साथ फिल्म के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 89.5 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'फाइटर' ने अब तक 19.4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 108.9 करोड़ रुपए हो गया है.

'फाइटर' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1 ₹ 22.5 करोड़
Day 2 ₹ 39.5 करोड़
Day 3 ₹ 27.5 करोड़
Day 4  ₹ 19.4 करोड़  (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 108.9 करोड़

100 करोड़ क्लब का हिस्सा हैं ऋतिक रोशन की ये फिल्में
बता दें कि 'फाइटर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ऋतिक रोशन की 7वीं फिल्म है. इससे पहले 'वॉर' (318.01 करोड़), 'सुपर 30' (146.94 करोड़), 'काबिल' (103.84 करोड़), 'बैंग-बैंग' (181.03 करोड़), 'कृष' 3 (244.92 करोड़) और 'अग्निपथ' (115.00 करोड़) इस लिस्ट में शामिल हैं.

'फाइटर' की स्टारकास्ट
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'फाइटर' एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में रिलीज के बाद फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के एयर स्टंट्स तक हवा में फिल्माए गए हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं तो वहीं उनके साथ दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई हैं. इसके अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा हैं. 

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर में हुए हादसे पर सामने आया बी प्राक का रिएक्शन, कहा- 'बहुत दुख हुआ, बहुत मायूस हूं...'