Ranbir Kapoor Viral Video: एनिमल स्टार रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ लाजवाब इंसान भी हैं. वहीं उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
रणबीर कपूर ने फिर जीता फैंस का दिलयह वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां रणबीर कपूर पैपराजी के सामने पोज देते हए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक बुजुर्ग सिक्योरिटी कैमरे के सामने आ जाता. सभी पैपराजी उसपर चिल्लाने लगते हैं और सामने से हटने के लिए कहते हैं. लेकिन इस बीच रणबीर ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर अब चारों तरफ चर्चा हो रही है.
बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड के साथ किया कुछ ऐसादरअसल, रणबीर गार्ड को अपने पास बुलाते हैं और फिर उसके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगते हैं. इस दौरान बुजुर्ग सिक्योरिटी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है. वहीं एक्टर का ये स्वीट जेस्चर को देख वहां मौजूद सभी कैमरामैन जोर-जोर से हूटिंग करने लगते हैं.
लोगों ने की जमकर तारीफवहीं फैंस को भी रणबीर की ये अदा खूब रास आ रही है. तभी सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई रणबीर कपूर के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहा है. वीडियो पर कमेंट्स के बाढ़ आ गई हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'बस यही तो चाहिए सेलेब्स में दिल बड़ा होना चाहिए.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'अंकल जी बहुत लकी हैं.'
रामयण में नजर आएंगे रणबीर कपूरएनिमल में धमाल मचाने के बाद अब रणबीर नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आने वाले हैं, जो साल 2025 दिवाली पर रिलीज की जा सकती है. वहीं इस मॉइथोलॉजिकल में फिल्म में रणबीर भगवान राम' का रोल अदा करेंगे. तो वहीं चर्चा है कि सनी देओल फिल्म में 'हनुमान' का किरदार निभाएंगें. वहीं बताया तो ये भी जा रहा है कि 'कैकई' के रोल के लिए लारा दत्ता को अप्रोच किया गया है. हांलाकि, अभी मेकर्स की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है.