Fighter Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. फाइनली इस फिल्म ने बीते दिन यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी और इसी के साथ फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ‘फाइटर’ की ओपनिंग शानदार रही. वहीं फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी है ऐसे में ‘फाइटर’ के छप्परफाड़ कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


फाइटर’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी की कमाई?
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शनल ‘फाइटर’ पाकिस्तान के घर में घुसकर उसके आतंकी कैंप को तबाह करने की भारत की एयरस्ट्राइक पर बनी फिल्म है. इस फिल्म के एरियल एक्शन से लेकर वीएफएक्स ने दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया है. इसी के साथ रगों में देशभक्ति का जोश भर देने वाली ‘फाइटर’ को दर्शकों से जरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने फिलहाल अभी तक 5.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

  • इसी के साथ ‘फाइटर’ का दो दिनों का कलेक्शन फिलहाल 27.3 करोड़ रुपये हो गया है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं रात तक ऑफिशियल डाटा आने के बाद इन आंकड़ों में काफी इजाफा होने की उम्मीद है.


फाइटर’ ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई?
‘फाइटर’ का क्रेज लोगों को सिर चढ़ गया है. इसी के साथ इस फिल्म की दूसरे दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में ‘फाइटर’ के 4 लाख 14 हजार 668 टिकटों की प्री सेल हुई है. इसी के साथ ‘फाइटर’ ने सेकंड डे की एडवांस बुकिंग में 13.12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अगर ‘फाइटर’के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की तुलना इसके पहले दिन के प्री टिकट सेल 8.60 करोड़ से की जाए तो इसमें 53% का जबरदस्त उछाल आया है.  


फाइटर’ दूसरे दिन 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है 
‘फाइटर’ ने  दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में पहले दी 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी है. ऐसे में ‘फाइटर’ को छुट्टी का भरपूर फायदा मिल सकता है. ‘फाइटर’ के रिलीज के दूसरे दिन 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है. वैसे ये देखने वाली बात होगी कि ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कैसा परफॉर्म करती है. 


फाइटर’ देशभर में 4200 से ज्यादा स्क्रीन पर हुई रिलीज
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. देश भर में, 'फाइटर' 4200 से ज्यादा स्क्रीन पर आ चुकी है और 13,500 से ज्यादा शो का आनंद ले रहा है. 


ये भी पढ़ें: देशभक्ति का जुनून भरती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये बेहतरीन कहानियां