Nora Fatehi Performance in FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फीवर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. ये महामुकाबला कतर में चल रहा है और फैंस को काफी एक्साइट भी किए हुए हैं. 29 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ ज्यादा स्पेशल होने वाला है. दरअसल बॉलीवुड की डांसिंग दिवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) फीफा फैन फेस्ट में दमदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं. इसके लिए नोरा जमकर तैयारी भी कर रही हैं.
कब है फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नोरा की परफॉर्मेंसबता दें कि 20 नवंबर से शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 29 नवंबर यानी कल नोरा फतेही (Nora Fatehi) फैन फेस्ट में लाइव परफॉर्म कर रही हैं. नोरा भी अपनी इस परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के लिए की जा रही अपनी तैयारी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस वीडियो में नोरा अपने ग्रुप के साथ जमकर पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस भी नोरी का कड़ी मेहनत की सराहना कर रहे हैं.
फैंस को अरब कल्चर से कराया जाएगा इंट्रोड्यूस
इससे पहले फीफा वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज में नोरा ने कहा था, "फीफा फैन फेस्टिवल एक अमेजिंग एक्सपीरियंस होगा. दुनिया भर के फैंस को अरब कल्चर से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा, जो मेरी कहानी का भी हिस्सा है. हम सब मिलकर एक शानदार फुटबॉल पार्टी मना सकते हैं. हमारी टीम एक हिस्टोरिक परफॉर्मेंस देने के लिए कई सरप्राइज तैयार कर रही है. बी एक्साइटेड."
नोरा सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अरब आर्टिस्ट हैं
मोरक्को मूल के माता-पिता और टोरंटो में पैदा हुई फतेही कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अरब आर्टिस्ट हैं. उनके 42 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फीफा वेबसाइट के मुताबिक, वह बॉलीवुड फिल्म "सत्यमेव जयते" के अपने हिट गीत "दिलबर" के साथ YouTube पर एक सिंगल यूनिट पर एक बिलियन हिट करने वाली पहली अरब अफ्रीकी महिला कलाकार बन गईं हैं.
ये भी पढे़ं: Bigg Boss 16: फहमान खान संग शादी के सपने देख रही हैं Sumbul Touqeer, बिग बॉस हाउस में किया खुलासा