Drishyam 2 vs Bhediya Box Office Clash: बीते दो सप्ताह में सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) है और दूसरी एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया. हालांकि दृश्यम 2 और भेड़िया (Bhediya) की रिलीज डेट में एक सप्ताह का अंतर है. इस बीच गौर करें दृश्यम 2 और भेड़िया के फर्स्ट वीकेंड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आइए जानते हैं कि अजय देवगन और वरुण धवन की फिल्मों में से किसने इस मामले में बाजी मारी है.


फर्स्ट वीकेंड 'दृश्यम 2' और 'भेड़िया' ने किया कितना कलेक्शन



  • सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' बीते 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 15 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. इसके साथ ही दृश्यम 2 ने रिलीज के दूसरे दिन 21 करोड़ और तीसरे दिन 27 करोड़ की कमाई कर फर्स्ट वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • दूसरी ओर 25 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' ने रविवार को फर्स्ट वीकेंड पूरा किया है. रिलीज के तीन दिन में भेड़िया ने क्रमश, 7.48 करोड़, 9.57 और 11.50 करोड़ का कारोबार किया है. जिसकी बदौलत भेड़िया का फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.56 करोड़ के पार पहुंच गया है.

  • ऐसे में तुलना की जाए फर्स्ट वीकेंड पर इन दोनों फिल्मों के बिजनेस के बीच में तो उसमें दृश्यम 2 ने बाजी मार ली है. 


 






'दृश्यम 2' ने छोड़ी अपनी छाप


महज 50 करोड़ के बजट में बनी 'दृश्यम 2' ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी को हैरान कर दिया है. रिलीज के 10 दिन के बाद दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 140 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साफ शब्दों में कहा जाए तो दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वरुण धवन (Varun Dhawan)की 'भेड़िया' (Bhediya) को काफी प्रभावित किया है.


यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज