Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में अपने एक दोस्त के रियल इस्टेट ब्रांड को प्रमोट करने के लिए दुबई गए थे. इवेंट के बाद उन्होंने वहां मौजूद कुछ मेहमानों से मुलाकात की, जिसमें उनके फैंस भी शामिल थे. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन शाहरुख को किस करती नजर आ रही हैं.

Continues below advertisement

इस वायरल वीडियो में शाहरुख ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनके कुछ बॉडीगार्ड्स भी हैं. एक आदमी शाहरुख के हाथ पर किस कर के उनके गले लगता है. उसके पीछे एक महिला आती है, जो सीधे शाहरुख के गाल पर किस कर देती है. किस करने के बाद महिला काफी खुश भी नजर आती है. उस महिला ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ था. महिला किस करने से पहले शाहरुख से पूछती भी है कि क्या मैं आपको किस कर सकती हूं, लेकिन शाहरुख के कुछ बोलने से पहले ही वह उन्हें किस कर लेती है.

देखें वीडियो:

Continues below advertisement

महिला की हरकत पर यूजर्स का कमेंट

महिला के इस एक्शन ने भले ही उनका दिन बना दिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को महिला का यह काम अच्छा नहीं लगा. एक यूजर ने कहा कि इसे जेल में डाल दो. एक अन्य यूजर ने कहा- कोई आदमी अगर माधुरी या करीना के साथ ऐसा करता तो क्या वह बच के निकल जाता.

सुपरस्टार होने के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी होते हैं. हाल ही में शाहरुख ने अपने एक बीमार फैन से 40 मिनट तक वीडियो कॉल पर बात की थी. शाहरुख ने उनसे मिलने का वादा किया और उनके इलाज का खर्च उठाने की भी बात की.

यह भी पढ़ें : 

Anusha Dandekar ने कभी लिप्स सर्जरी के लिए लगवाए थे इंजेक्शन, इस वजह से नहीं हुआ था असर