February 2023 Movie Release in Theatre: इस साल की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी अच्छी रही है. जनवरी 2023 में रिलीज हुई शाहरुख-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ ने देश-विदेश में सफलता के झंड़े गाड़ दिए हैं. ये फिल्म अब तक कि सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. वहीं फरवरी के महीने में भी कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं जिनसे ऑडियंस और मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं. चलिए यहां जानते हैं फरवरी 2023 में थिएटर में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी.


फ़राज़
‘फ़राज़’ जुलाई 2016 में ढाका में हुए हमले की रियल घटनाओं पर बेस्ड एक थ्रिलिंग मूवी है. फिल्म में आधे से ज्यादा कलाकारों की ये डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है और अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इसे अक्टूबर 2022 में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ किया गया था. बहुत सारे विवादों के बावजूद ‘फ़राज़’  3 फरवरी 2023 को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.




ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत
‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म में विक्की कौशल एक डीजे की कहानी से ऑडियंस को रूबरू कराएंगें. ये फिल्म भी 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.




शहजादा
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन एक नए अवतार में नजर आएंगे. एक्शन ड्रामा फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कीर्ति सेनन नजर आएंगी. ये फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई और अब ‘शहजादा’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.




टाइटैनिक 3D
टाइटैनिक फिल्म को हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं. फिल्म के 25 साल सेलिब्रेट करने के लिए टाइटैनिक 4K 3D में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी.




शिव शास्त्री बलबोओ
अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर मसाला फिल्म शिव शास्त्री बलबोओ एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. शिव शास्त्री बलबोओ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.




एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया
‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मेकिंग है. इस फिल्म को पीटर रीड के डायरेक्शन में बनाया गया है. एंटमैन सिरीज की थर्ड इंस्टॉलमेंट में स्कॉट लैंग के रोल में पॉल रोड नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 17 फरवरी को रिलीज होगी.




शाकुंतलम
समांथा रुथ प्रभु क देव मोहन की जोड़ी ‘शाकुंतलम’ में नजर आएगी. ये फिल्म कालीदास के महाकाव्य ‘कालिदास शाकुंतलम’ पर बेस्ड है. फिल्म में देव मोहन ने राजा दुष्यंत का रोल प्ले किया है जबकि सामंथा ने शकुंतला का किरदार निभाया है. ये फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.




सेल्फी
नया साल, नई जोड़ी. ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की शानदार जोड़ी नजर आएगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है.




ये भी पढ़ें:-दोस्त की शादी में Aamir Khan और Kartik Aaryan ने जमाया रंग, 'तूने मारी एंट्री' पर ठुमके लगाते नजर आए एक्टर