Fatima Sana Shaikh On Ira Khan Birtdhay: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान का नाम अक्सर चर्चा का विषय बनता रहता है. 8 मई यानी आज आयरा अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में तमाम लोग आयरा को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. इस बीच आयरा की बेस्ट फ्रेंड और 'दंगल' (Dangal) फिल्म फेम एक्ट्रेस फातिम सना शेख (Fatima Sana Shaikh) कैसे पीछे रह सकती हैं. आयरा खान (Ira Khan) के बर्थडे के मौके पर फातिमा ने एक अनसीन फोटो को शेयर किया है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. 


फातिमा ने आयरा को विश किया बर्थडे


फातिमा सना शेख और आयरा खान रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में भला आयरा के बर्थडे के मौके पर फातिमा की तरफ से कोई विश कैसे नहीं आता. आयरा के जन्मदिन के अवसर पर फातिमा सना शेख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक अनसीन फोटो को शेयर किया है. इस स्टोरी में आप देख सकते हैं कि फातिमा सना शेख और आयरा खान एक साथ नजर आ रही हैं.


इन दोनों की ये तस्वीर शायद पहले कभी आपने देखी होगी. इस फोटो के कैप्शन में फातिमा सना शेख ने लिखा है- ब्यूटीफुल पर्सन आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. फातिमा की ओर से शेयर की गई फोटो को आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है. साथ ही आयरा ने फातिमा सना शेख को थैंक्यू भी बोला है. 




आयरा खान की सगाई में फातिमा ने लगाए चार चांद


इससे पहले फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने आयरा खान की सगाई में जमकर धूम मचाई थी. इस मौके पर आयरा और फातिमा की एक से बढ़कर एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. जिसमें फातिमा सना शेख और आयरा खान (Ira Khan) की फ्रेंडशिप बॉन्डिंग साफतौर पर नजर आई. 


यह भी पढ़ें- विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब