Fatima Sana Shaikh and Aamir Khan News: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम अक्सर को-स्टार्स के साथ जोड़े जाते हैं. इनमें से कुछ डेटिंग की खबरें सही निकलती हैं और कुछ सिर्फ अफवाह बनकर रह जाती हैं. ऐसा ही कि कुछ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सुपर स्टार आमिर खान के साथ भी हुआ था.


फातिमा और आमिर ने किया इन फिल्मों में साथ काम


फातिमा और आमिर खान ने फिल्म दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में साथ काम किया है. दोनों के लिंकअप की अफवाह भी काफी खबरों में रही थी. एक्ट्रेस फातिमा ने इन खबरों पर रिएक्ट भी किया था और ट्रोल्स की क्लास भी लगाई थी. 


जब फातिमा ने किया रिएक्ट


फिल्म फेयर से बातचीत में फातिम सना शेख ने कहा था , 'शुरू में मुझे इन सब से फर्क पड़ता था. मुझे बुरा लगता था. क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह की कोई भी चीज इतने बड़े लेवल पर नहीं झेली थी. इतने सारे अजनबी, जिनसे मैं कभी मिली ही नहीं, मेरे बारे में लिख रहे हैं. वो ये भी नहीं जानते हैं कि ये सब सच है या नहीं.


फातिमा ने आगे बताया, 'लोग ये सब पढ़कर सोचते हैं कि मैं 'मैं अच्छी इंसान नहीं हूं.' मुझे ऐसा लगता था कि मैं उन्हें जाकर बोलूं कि, पहले मुझसे पूछ तो लीजिए. मैं इसका जवाब दुंगी. ये सब मुझे बहुत परेशान करता था, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग मेरे बारे में कुछ भी गलत सोचे. लेकिन मैंने इग्नोर करना सीख लिया.  लेकिन फिर भी कई दिन ऐसे होते हैं जब चीजें इफेक्ट करती हैं.'


बता दें कि हाल ही में फातिमा और आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दोनों को साथ में Pickleball खेलते देखा गया है. 


ये भी पढ़ें- क्या Ankita Lokhande हैं प्रेग्नेंट, लेटेस्ट तस्वीरों में साड़ी से छुपाया बेबी बंप ! फैंस को भी गुड न्यूज का इंतजार