Sunil Dutt Unknown Facts: सुनील दत्त जितने बेहतरीन कलाकार थे, उसने भी शानदार नेता भी थे. साल 2005 में 25 मई के दिन ही वह हम सभी को अलविदा कह गए थे. आइए आपको उनका एक ऐसा किस्सा बताते हैं, जो आपने शायद ही सुना होगा.


राजनीतिक जिंदगी से जुड़ा हुआ है यह किस्सा


अभिनेता से नेता बने सुनील दत्त आम लोगों के लिए काफी गंभीर रहते थे. यह किस्सा उनकी राजनीतिक जिंदगी से ही जुड़ा हुआ है. दरअसल, उन्होंने एक बार 2000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी. उस दौरान उन्होंने तेज धूप तक की परवाह नहीं की थी. बता दें कि यह यात्रा पंजाब में बढ़ते उग्रवाद के बीच शांति के लिए की गई थी.


यह था पूरा मसला


बता दें कि साल 1987 के दौरान पंजाब में खालिस्तानी उग्रवादी आंदोलन चरम पर था. उस दौरान सुनील दत्त ने सद्भाव व भाईचारे के लिए मुंबई से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर तक के लिए महाशांति पदयात्रा निकाली थी. 78 दिन तक चली इस पैदल यात्रा में सुनील दत्त के साथ 80 से ज्यादा बड़े नेता भी जुड़े थे. 2000 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान उन्होंने 500 से ज्यादा सभाएं भी की थीं. उस वक्त सुनील दत्त के पैरों में छाले पड़ गए थे, लेकिन उन्होंने इसकी कोई परवाह नहीं की थी.


पाकिस्तान में हुआ था सुनील दत्त का जन्म


6 जून, 1929 के दिन पंजाब (अब पाकिस्तान) में जन्मे सुनील दत्त किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह शुरुआत में रेडियो स्टेशन में काम करते थे. बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला. यहां उनकी मुलाकात उस वक्त की दिग्गज अदाकारा नरगिस से हुई. फिल्म मदर इंडिया में आगजनी के दौरान जब सुनील दत्त ने नरगिस की जान बचाई तो दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे और एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे। 1958 के दौरान सुनील दत्त और नरगिस ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी.


Salman khan Video: सलमान खान ने एयरपोर्ट पर नन्हें फैन को किया हग, क्यूट मूमेंट हुआ वायरल