Aashiqui 3 actress: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) को लेकर चर्चा में हैं. अनुराग बसु (Anurag Basu) की डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के लिए कार्तिक का नाम तो पिछले काफी समय से सामने आ रहा है, लेकिन फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही थी, लेकिन अब फिल्म की फीमेल लीड के लिए एक एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है.

Continues below advertisement

कौन होगी हीरोइन? दरअसल, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ मिरर सेल्फी शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि आपके सेट पर आने का इंतजार नहीं कर पा रही. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन संग नजर आ सकती हैं.

कब शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है. कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ लीड रोल निभाती नजर आ सकती हैं. ईटाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा था- ''जिन हीरोइनों ने कार्तिक के साथ पहले काम कर लिया है, वो इस फिल्म में नजर नहीं आएंगी और कोई नई हीरोइन को भी इस फिल्म में नहीं लिया जाएगा क्योंकि फीमेल लीड का किरदार थोड़ा कठिन है.''

आशिकी फ्रेंचाइजी

आशिकी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में थे. यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 23 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ था, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी और दोनों ही फिल्मों के गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था. 

यह भी पढ़ें: -

'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' की पत्नी सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं घर, Saurabh Raj Jain ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसी है वाइफ की हालत