Director Rajkumar Kohli Passed Away: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर और एक्टर अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली का आज निधन हो गया. जानकारी के अनुसार राजकुमार ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली. वहीं हाल ही में उनकी अंतिम विदाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पिता को खोने के बाद अरमान कोहली काफी रोते हुए नजर आ रहे हैं.


पिता को रोते हुए अरमान ने दी अंतिम विदाई


राजकुमार कोहली की अंतिम विदाई का ये वीडियो Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में अरमान अपने पिता के शव को एंबुलेंस से नीचे उतारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अरमान व्हाइट कुर्ते पायजामे पहने हुए हैं. वहीं पिता को विदा करते हुए एक्टर की आंखें आंसुओं से भरी हुई भी नजर आईं.



अरमान का दुख बांटने पहुंचे सोनू निगम


इस दौरान अरमान का दुख बांटने के लिए पहुंचे और राजकुमार की अर्थी को कंधा देते हुए भी दिखाई दिए. वीडियो में अरमान पिता के शव को देखकर रोते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो ने एक्टर के फैंस को भावुक कर दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई अरमान कोहली को सांत्वना देते हुए नजर आ रहा है.  



बाथरूम में मिला था राजकुमार कोहली का शव


बता दें कि राजकुमार कोहली का निधन आज यानि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम में गए थे और कई देर तक बाहर नहीं आए. ऐसे उनके बेटे अरमान को शक हुआ और जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा उनके पिता फर्श पर गिरे हुए थे. इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


राजकुमार कोहली ने इन फिल्मों को किया था डायरेक्ट


बता दें कि राजकुमार कोहली ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को ‘नौकर बीवी का’, ‘लुटेरा’ ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘दुल्ला भट्टी’, ‘बदले की आग’, ‘जैसी फिल्में दी है. बात करें अरमान की तो कई फिल्मों में नजर आने के बावजूद भी वो एक सफल एक्टर नहीं बन पाए. 


ये भी पढ़ें-


Salim Khan Birthday: सलमान खान अनसीन तस्वीर शेयर कर पिता सलीम खान को विश किया बर्थडे, लिखा - 'हैप्पी बर्थडे टाइगर'