Jee Le Zara Shelved Reason: फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' की साल 2021 में अनाउंसमेंट हो गई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली थीं. दर्शकों को इस फिल्म कान बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए इंडिया आना था और फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना था लेकिन वे नहीं आईं.


इस बारे में फरहान अख्तर ने वैरायटी को बताया था कि फिल्म की डेट्स को लेकर कुछ इशूज हैं और एक्टर न मिल पाने की वजह से प्रियंका की डेट्स ने उलझन में डाल दिया है कि क्या हो सकता है और क्या नहीं, इसलिए मैंने अब मैंने सब किस्मत पर छोड़ दिया है. जब होना होगा तब होगा, हम देखेंगे. हालांकि अब फिल्म के टलने की कुछ और ही वजह सामने आ रही है.


प्रियंका को पसंद नहीं आई स्क्रिप्ट
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा कि प्रियंका चोपड़ा को फिल्म 'जी ले जरा' की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. उन्हें अपनी बहन परिणीति की शादी के लिए इंडिया आना था और फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करना था. लेकिन प्रियंका इसके लिए तैयार ही नहीं थीं जिसकी वजह से बात नहीं बन पाई और फिल्म गुमनाम हो गई है.


फरहान के ये प्रोजेक्ट्स मचा रहे धमाल 
सूत्रों के ही हवाले से वेबसाइट ने आगे बताया कि अब फिल्म बंद हो गई है. फिल्म की स्टोरी अब पुरानी हो गई. अगर फिल्म बनाई भी जाती है तो उसे फ्लोर पर आने में ही दो साल लग जाएंगे. ऐसे में अब फिल्म को बंद ही कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में फरहान की फिल्म फुकरे 3 रिलीज हुई है जो दर्शकों को पसंद आ रही है. वहीं उनकी सीरीज बंबई मेरी जान को भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.


ये भी पढ़ें: कभी बेटी संग Anushka Sharma ने की पार्क में मस्ती तो कभी गोद में लेकर लाड करते दिखे पापा Virat, देखें कपल की Vamika संग वायरल फोटोज