बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने पहली बार फिल्म 'दिल चाहता है' को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म की रिलीज को 20 साल हो चुके हैं. इस मौके पर फरहान ने आमिर खान, सैफअली खान और अक्षय खन्ना को उन पर भरोसा जताने के लिए थैंक्स कहा और स्पेशल नोट लिखा. उन्होंने कहा कि 'शालिनी' सिर्फ प्रीति जिंटा ही बन सकती थी वहीं फिल्म में 'तारा' को रोल करने वाली डिंपल कपाड़िया के लिए बड़ी बात कही.


‘दिल चाहता है’ तीन दोस्तों की कहानी थी, जिनकी बॉन्डिंग की टेस्टिंग कॉलेज से पास आउट होने के बाद अपने प्यार की तलाश में होती है. फरहान ने इस फिल्म से आमिर, सैफ और अक्षय की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि या तो दोस्ती गहरी थी या फोटो 3डी थी. पहली बार लेखक, निर्देशक में भरोसा जताने के लिए आमिर, सैफ और अक्षय आपका शुक्रिया. आकाश, समीर और सिड को अपने अंदाज में जीवंत करना, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.


फिल्म में शालिनी का किरदार निभाने वाली प्रीति जिंटा को थैक्स कहते हुए फरहान ने कहा कि कहा कि इस रोल के लिए सिर्फ आप ही हो सकती थी इसलिए फाइनल ड्राफ्ट से पहले हां कहने के लिए शुक्रिया.


इसके बाद फरहान ने डिंपल कपाड़िया को भी धन्यवाद कहा. डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म में अधेड़ उम्र की महिला तारा का रोल किया था. ये किरदार काफी बोल्ड था, जिसमें कम उम्र के अक्षय कुमार के साथ रोमांस दिखाया गया था. फरहान ने कहा कि अगर आपने ना कह दिया होता तो शायद मैं इस फिल्म को बंद कर दिया होता, तारा आपके लिए ही लिखी गई थी. मैं अपने स्टार्स के लिए हमेशा थैंकफुल रहूंगा. और आपकी हैं के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.


'दिल चाहता है' कि 20 एनिवर्सिरी पर फरहान ने अपने नए प्रोजेक्ट पर भी एलान कर दिया उन्होंने कहा कि ये फिल्म एक रोड ट्रिप के आसपास घूमती नजर आएगी जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट दिखाईं देंगी,