बिग बॉस ओटीटी की शानदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के घर में अब कनेक्शन बनने और बिगड़ने शुरू हो चुके हैं. इसी बीच शमिता शेट्टी और स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर बहस हुई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 


बिग बॉस के सेट पर ही प्रतीक सहजपाल ने ये बता दिया था कि वो इस घर में हर किसी से पंगा लेने वाले हैं. उनकी इस लड़ाई की शुरुआत हुई शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के साथ. प्रतीक ने दिव्या अग्रवाल को फेक बुलाया, जिसकी वजह से इन दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. लेकिन दिव्या से लड़ने के बाद शमिता शेट्टी के साथ भी उनकी लड़ाई हो गई. इन दोनों के बीच खाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर इस विवाद का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. घर में रह रहे बाकी के कंटेस्टेंट्स भी इस विवाद को बढ़ता देख हैरान रह गए. शमिता प्रतीक पर चिल्लाती हुईं उन्हें बार-बार अपने से दूर जाने के लिए कह रही हैं. इन दोनों का विवाद खाने को लेकर हुआ. शमिता ने प्रतीक को ताना मारते हुए कहा, "आप उन लोगों में से नहीं हैं जिन से अच्छे से व्यवहार किया जाए. आप मुझसे दूर रहिए."






प्रतीक और दिव्या में भी हुई थी जबरदस्त फाइट


दिव्या और प्रतीक में पहले एपिसोड में ही जमकर फाइट देखने को मिली है. यूं तो दोनों के बीच नोंक झोंक शुरू से ही चली आ रही है लेकिन घर में आने के बाद जब प्रतीक अपना खाना खुद बनाने लगा तो दिव्या ने इस बारे में हर किसी से बात करनी शुरू कर दी. जो प्रतीक को बिल्कुल पसंद नहीं आया. बस इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच बहसबाज़ी शुरू तो हुई लेकिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी. आखिरकार लड़ाई में दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड वरूण का नाम भी शामिल हो गया और बस फिर लड़ाई देखते ही देखते बढ़ती चली गई. जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स को आकर घर में बीच बचाव करना पड़ा और दोनों को शांत करवाना पड़ा.  


ये भी पढ़ें :-


Bollywood Fashion: कैसी होनी चाहिए आपकी Jeans? रोज़ाना पहनी जाने वाली Jeans से कैसे मारें impression? सीखें Alia Bhatt, Janhvi Kapoor, Kiara Advani के Secret नुस्ख़े


Shreya Ghoshal ने Sanjay Leela Bhansali के बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने पर दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट