Farhan Akhtar On Don 3: फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में इस बार शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है. इसी के साथ फरहान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'जी ले जरा' भी काफी समय से चर्चाओं में है. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म से जैसे ही प्रियंका और कैटरीना के अलग होने की चर्चाओं में आ गई. अब फरहान अख्तर ने दोनों ही फिल्मों पर बात की है और इसपर खुलासा किया है.


डॉन 3 के बाद फरहान 'जी ले जरा' पर देंगे ध्यान
फरहान अख्तर का ध्यान 'जी ले जरा' से पहले 'डॉन 3' पर है. ऐसे में उनका कहना है कि कहना है कि वो डॉन 3 के बाद ही जी ले जरा पर ध्यान देंगे. खलीद टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फरहान ने खुलासा किया, "तो, मेरा ध्यान फिलहाल डॉन 3 पर है और जी ले जरा को उसके बाद चुना जाएगा. एक एक्टर के रूप में डॉन 3 में आने से पहले मैं अगले साल दो फिल्में भी कर रहा हूं. जनवरी में मैं एक फिल्म शुरू करूंगा जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जा रहा है. इसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं, जिन्होंने शुभ मंगल सावधान का निर्देशन किया था. वो एक महान निर्देशक हैं. फिर मैं एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए एक और फिल्म करूंगा, जो लगभग जून या जुलाई में शुरू होगी और फिर मैं डॉन 3 को डायरेक्ट करुंगा".


डॉन 3 के लिए एक्ट्रेस की तलाश जारी
डॉन 3 के लिए मेकर्स ने लीड एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह को तो फाइनल कर दिया है, लेकिन इस फिल्म के लिए उनकी एक्ट्रेस की तलाश जारी है. इस फिल्म में मेकर्स एक बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे में मेकर्स कियारा आडवाणी और कृति सेनन के बाद दीपिका पादुकोण के नाम पर चर्चा कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: दुनियाभर के इन मशहूर एक्शन डायरेक्टर्स ने शाहरुख खान स्टारर Jawan के एक्शन सिक्वेंस किए हैं डिजाइन