Jee Le Zaraa: फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' खबरों में बनी हुई है. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी है. वहीं खबरें आई थीं कि कैटरीना ने भी अपने कदम पीछे कर लिए हैं. हालांकि, ये खबरें झूठी साबित हुईं. फिर बज बना कि प्रियंका चोपड़ा वाले रोल के लिए मेकर्स अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी को अप्रोच कर रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म के ऑफर को मना कर दिया है.


अनुष्का ने जी ले जरा को किया मना


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने फिल्म के ऑफर को मना कर दिया है. अनुष्का को डेट्स इश्यूज हो रहे थे. अनुष्का ये फिल्म करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं, लेकिन उनकी डेट्स क्लैश कर रही थीं. इस वजह से उन्हें इसके लिए न कहना पड़ा.



एक्टिंग प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे फरहान


कास्टिंग इश्यूज की वजह से फरहान ने फिल्म को फिलहाल होल्ड पर कर दिया है. वो फिलहाल अपने एक्टिंग असाइंमेंट पर फोकस कर रहे हैं, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी की रीमेक है. इसके बाद वो डॉन 3 पर फोकस करेंगे.


अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2018 में आई फिल्म जीरो में देखा गया था. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के अपोजिट रोल में थीं. इसके बाद उन्होंने बुलबुल और पाताल लोक प्रोड्यूस की. 2022 में उन्होंने फिल्म कला में कैमियो अपीरियंस भी दी थी. अब वो फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं. मूवी का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. ये फिल्म फीमेल क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है.


 


ये भी पढ़ें- Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर