Bollywood Talented Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री मल्टीटैलेंटेड सितारों से भरी पड़ी है. कई सितारे एक्टिंग के साथ-साथ और भी कई हुनर में माहिर हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बार में बताते हैं जो ना सिर्फ अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं बल्कि शानदार फिल्म डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वह कोई और नहीं बल्कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं. 9 जनवरी को आज एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर का जन्मदिन होता है. इस मौके पर उनके करियर के बारे में आपको कुछ दिलचस्प बात बताते हैं.


पहली फिल्म बनाकर लूटीं सुर्खियां
फरहान अख्तर मशहूर गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर के बेटे हैं. एक्टिंग में आने से पहले फरहान अख्तर डायरेक्टर बन गए थे. उन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई 'मूवी दिल चाहता है' का निर्देशन किया था और पहली फिल्म से वह मशहूर डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए थे. आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान की फिल्म 'दिल चाहता है' कमाई के मामले में ये फिल्म एवरेज साबित हुई थी, लेकिन उनकी काबलियत के सभी मुरीद हो गए थे.






सुपरहिट मूवी पर बनाई दो फिल्में
साल 2006 में फरहान अख्तर 46 साल पुरानी कल्ट क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाकर छा गए थे. उस मूवी का नाम है 'डॉन'. इसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. दरअसल, ये मूवी साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का रीमेक थी. फिल्म का फरहान अख्तर ने ना सिर्फ डायरेक्शन किया था बल्कि प्रोड्यूस भी वही थे. रिलीज के बाद 'डॉन' बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, दुनियाभर में 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.




दोनों फिल्मों ने छापे 300 करोड़ से ज्यादा
पांच साल के बाद फरहान अख्तर ने 'डॉन 2' का निर्देशन किया. इस बार भी शाहरुख खान लीड रोल में थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थी. बल्कि 'डॉन 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 'डॉन' से ज्यादा कलेक्शन किया था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन 2' ने दुनियाभर में 209.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.




एक्टिंग में बिखेरा अपने हुनर का जलवा
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) डायेरक्टर ही नहीं बल्कि शानदार एक्टर भी हैं. उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन (Rock On) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में औसत साबित हुई थी लेकिन उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इसके बाद वह 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' में दिखे जो हिट साबित हुई. साल 2013 में रिलीज हुई 'भाग मिल्खा भाग' (Bhaag Milkha Bhaag) फरहान के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसमें उन्होंने मशहूर धावक मिल्खा सिंह का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.


यह भी पढ़ें-Guntur Kaaram Trailer: दमदार एक्शन, डैशिंग अवतार और धांसू एनर्जी के साथ नजर आए महेश बाबू, रिलीज हुआ 'गुंटूर कारम' का धमाकेदार ट्रेलर