Farah Khan Daughter Diva: फेमस फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस वक्त फराह नहीं बल्कि उनकी लाडली बेटी दिवा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस की बेटी अब पहले से काफी बड़ी और ग्लैमरस हो चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर छाईं फराह खान की बेटी दीवा

फराह खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां हर दिन वो फैंस के साथ अपनी कुकिंग वीडियो शेयर करती हैं. वहीं हाल ही में फराह ने अपनी बेटी दिवा के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में मां-बेटी की बहुत ही खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.यही वजह है कि फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी है.

फराह खान ने कैप्शन में लिखी ये खास बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में फराह खान ने जहां येलो कलर की शर्ट और आंखों पर चश्मा पहना है. वहीं दिवा ब्लू कलर की ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं. दोनों ने मैचिंग रेड बैग भी लिया हुआ हैय फोटो शेयर कर फराह ने कैप्शन में लिखा कि, 'बहुत आभारी हूं... मेरी बेटी दिवा की, जिसने मुझे ये तस्वीर पोस्ट करने की अनुमति दी, मेरा पसंदीदा हाथ.'

साल 2008 में तीन बच्चों की मां बनी थीं फराह

बता दें कि फराह खान ने साल 2004 में शिरीष कुंदर संग शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद वो आईवीएफ के जरिए मां बनी. साल 2008 में उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया. जिसमें उन्हें दो बेटे और एक बेटी हुई. अब फराह के तीनों बच्चे 17 साल के हो चुके हैं. जो लाइमलाइट से ज्यादातर दूर ही रहते हैं. बता दें कि फराह बॉलीवुड का फेमस चेहरा है. जो शाहरुख खान समेत कई स्टार्स को अपने इशारों पर नचा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

शेफाली के पार्थिव शरीर को देख फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस की मां, अंतिम यात्रा में पहुंचीं आरती सिंह और माहिरा शर्मा