Farah Khan On Karan Johar: कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अक्सर प्रोड्यूसर करण जौहर के फैशन चॉइस का मजाक उड़ाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वह करण जौहर के आउटफिट्स की खिल्ली उड़ाती नजर आईं. हालांकि, करण भी कैमरे के सामने फराह के फैशन स्टाइल का मजाक उड़ाते रहते हैं. अब फराह खान ने कहा कि करण जौहर उनके बैकग्राउंड डांसर्स की तरह कपड़े पहनते हैं.
फराह ने करण के कपड़ों का उड़ाया मजाक
कुछ दिनों पहले फराह खान ने दुबई में एक होटल लॉन्च पार्टी में शिरकत की. इवेंट में फराह से पूछा गया कि उन्होंने जो ड्रेस पहनी है उसे देखकर करण जौहर का क्या रिएक्शन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर करण जौहर उन्हें मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़ों में देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे.
बैकग्राउंड डांसर्स की तरह तैयार रहते हैं करण
इसके बाद फराह से पूछा गया कि रेड कारपेट पर क्या देखना उनके लिए एक बुरे सपने जैसा होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट पर करण जौहर को झूमर की तरह देखना. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा फॉर्मल रहती हूं. वह वहीं पहनती हूं, जो कम्फर्टेब होता है. वह (करण जौहर) हमेशा मेरे बैकग्राउंड डांसर्स की तरह कपड़े पहनकर तैयार रहता है'.
फराह खान और करण जौहर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो फराह खान ने साल 2014 में आखिरी बार फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन किया था. इस मूवी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे नजर आए थे. इन दिनों फराह रिएलिटी शो बिग बॉस 16 को होस्ट कर रही हैं क्योंकि सलमान खान ब्रेक पर हैं. वहीं, डायरेक्टर करण जौहर अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी.
यह भी पढ़ें-राखी सावंत की मां का हुआ अंतिम संस्कार, एक्ट्रेस ने बेटा बनकर टूटे मन से निभाई सारी रस्में