नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लगभग दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनको मिलने वाली बधाईयों का सिलसिला अबतक थमा नहीं है. अभी बीते रोज साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन वनडे के दौरान एक बेहद दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली.
दरअसल कोहली मैच के दौरान बाउंड्री लाइन के पास खड़े फील्डिंग कर रहे थे. तभी उनके कुछ फैंस पीछे से उन्हें शादी की मुबारकबाद देते नजर आए. फैंस ने अपने हाथों में विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीर ली हुई थी जिसपर शादी मुबारक लिखा हुआ था.
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का पिछले साल 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. बाद में दिल्ली और मुंबई में दोनों ने अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन रखा, जिसमें पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.