Fans Threw Mobile Phones On Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह जोरों-शोरों से इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. प्रमोशन के लिए वह हर दिन नए अवतार में सभी जगहों पर जा रही हैं.


इसी बीच एक्ट्रेस अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के दौरान अपनी टीम आरसीबी को चीयर्स करने के लिए पहुंचीं थी. भले ही आरसीबी मैच न जीत पाई हो, लेकिन जाह्नवी कपूर और उनके दोस्त ओरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


फैंस ने जाह्नवी पर क्यों फेंके फोन
वायरल हो रहे इस वीडियो में जाह्नवी कपूर और ओरी स्टैंड्स पर मैच का आनंद ले रहे हैं. एक्ट्रेस ने नीले रंग का डेनिम वाला ट्यूब टॉप कैरी किया है, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं. उस टॉप पर वर्ल्ड कप बना हुआ है. ओरी और जाह्नवी जैसे ही अपने फैंस की ओर नीचे देखते हैं, तो उनके पास नीचे से उछलकर मोबाइल फोन आते हैं. दोनों सितारों पर फैंस फोन की बरसात कर रहे थे.


मजेदार है वीडियो
दरअसल फैंस चाहते थे कि वे सेल्फी लें, यही वजह थी कि उन्होंने फोन को ओरी और जाह्नवी की ओर फेंक दिया, ताकि फोटो खींची जा सके. उस दौरान जाह्नवी और ओरी उन उड़ते हुए मोबाइल फोन को पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर हंसी देखी जा सकती है. यह नजारा इतना मजेदार है कि फैंस भी हंसने से खुद को रोक नहीं पाए. 






कब रिलीज हो रही मिस्टर एंड मिसेज माही
जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें तो अभिनेता इस फिल्म में महेंद्र का किरदार निभा रहे हैं, जो कि अपने सपनों को हासिल करने में सक्षम नहीं है, लेकिन वह अपनी पत्नी के खेल के सपने को पेशेवर तरीके से पूरा करने में उसकी मदद करता है. मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा हैं और निखिल मेहरोत्रा ने कहानी लिखी है. 


यह भी पढ़ें: Squid Game Season 2 Release Date: ‘स्क्विड गेम’ सीजन 2 की रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब से देख पाएंगे कोरियन थ्रिलर शो