Kareena Kapoor London Shooting: करीना कपूर (Kareena Kapoor) पहली बार हंसल मेहता (Hansal Mehta) की फिल्म में काम कर रही हैं. इसमें वह बिल्कुल अलग ही लुक में नजर आएंगी. फिल्म एक मर्डर-मिस्ट्री है और बताया जा रहा है कि करीना एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रही हैं. लंदन में फिल्म की शूटिंग चल रही है. सेट से करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनका लुक देखा जा सकता है.
बेबो का लुक हुआ रिवील
वीडियो में करीना एक फॉर्मल शर्ट, ब्लैक ट्राउजर के साथ मैचिंग शूज में नजर आ रही हैं. साथ ही स्लिक पोनीटेल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. करीना शूटिंग के लिए इस महीने की शुरुआत में लंदन रवाना हुई थीं. साथ में जेह बाबा उनको कंपनी दे रहे थे.
इस वक्त करीना मुंबई अपने परिवार के पास लौट आई हैं. आज उनकी वेडिंग एनिवर्सिरी है. साथ ही दिवाली भी आने वाली है. इस मौके पर वह पूरी फैमिली के साथ जश्न मनाना चाहती हैं. उनकी गैर मौजूदगी में सैफ नैनी की मदद से बेटे तैमूर का खयाल रख रहे थे.
हंसल मेहता की है फिल्म
करीना अपनी अगली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. पहली बार उनको हंसल मेहता के निर्देशन में काम करने का मौका मिला है. इससे पहले वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं. यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक थी.
करीना (Kareena Kapoor) की अगली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा वह डिजिटल डेब्यू भी कर रही हैं. वो भी सुजॉय घोष की फिल्म के साथ. यह भी एक मर्डर-मिस्ट्री है, जिसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे दिग्गज एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. कुल मिलाकर करीना आने वाले समय में अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगी. वे भी अपनी फेवरेट हीरोइन को नए अवतार में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
यह भी पढ़ें:- क्या सच में Akshay Kumar के पास है 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट? अभिनेता ने बताई सच्चाई