नई दिल्लीः अभिनेत्री शिवांगी जोशी टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी फैंस फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें दो मिलियन से ज्यादा फैंस उन्हें फॉलो करते हैं. शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शिवांगी के एक फैन क्लब ने उनकी एक तस्वीर को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ तुलना करते हुए पोस्ट किया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में शिवांगी को दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है. उनकी तुलना फिल्म 'जोधा अकबर' की अभिनेत्री ऐश्वर्या से की गई है. इस तस्वीर में शिवांगी अभिनेत्री ऐश्वर्या जैसी दिख रही हैं.

टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिवांगी जोशी इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. शिवांगी को टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा' के किरदार में देखा जा सकता है. इसके साथ ही शिवांगी को 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'बेगुसराय' और 'बेइंतहा' में भी देखा गया था.

बता दें कि मराठी अभिनेत्री मानसी नाइक बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने के कारण सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. इंटरनेट पर मानसी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि मानसी का लुक और चेहरा बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि फिल्म उद्योग में ऐश्वर्या अपने शुरुआती दिनों में दिखाई देती थीं.

यहां पढ़ें

इंटरनेट पर धूम मचा रहा है खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना, मिले हैं इतने मिलियन व्यूज़ ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मानसी नाइक मचा रही हैं सोशल मीडिया पर धमाल