नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खान' की शूटिंग पूरी होगी है. इस मौके पर फिल्म की रैपअप पार्टी रखी गई जिसमें फिल्म के कलाकारों के साथ कुछ खास मेहमान भी शरीक हुए. दरअसल, इस पार्टी की एक और वजह थी जिसके कारण पार्टी डबल सेलिब्रेशन हुआ. रैपअप पार्टी वाले दिन ही फिल्म की निर्माता प्रेरना आरोड़ा का जन्मदिन भी था. जिसमें हिस्सा लेना बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, सैयामी खेर , दिव्या कुमार खोसला, भूषण कुमार , शाहिद कपूर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा भी पहुंचे. पार्टी में फिल्म के कलाकर अनिल कपूर और दिव्या दत्ता भी पहुंचे.     आपको बता दें फिल्म 'फन्ने खान' बेलजियम फिल्म Everybody's Famous!. का ऑफिशयल रिमेक है. इस फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था वर्ष 2000 में. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म वर्ष 2018 में जून में रिलीज की जा सकती है.