मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें जिंदगी से और कुछ नहीं चाहिए क्योंकि उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी हुईं हैं. ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, "अगर आप किसी जिन्न से मिलें तो आपकी तीन इच्छाएं क्या होंगी."

इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जिन्न से मिल चुका हूं और उसने जिंदगी में मेरी सारी ख्वाहिश पूरी कर दी है." शाहरुख के दूसरे फैन ने पूछा, "आपके पास दुनिया का सारा पैसा हो, लेकिन फिर भी आपको एक नौकरी करनी हो तो वह क्या होगी." इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, "बच्चों की देखभाल करना."

शाहरुख 'टेड टॉक्स इंडिया नई सोच' शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनका ये शो इस रविवार से शुरू हो गया है. शाहरुख ने कहा, "अगर इस शो का दूसरा सीजन होता है तो हम और अधिक विषयों को कवर करेंगे. उम्मीद करते हैं कि यह सीजन अच्छा रहेगा और हम दूसरा सीजन भी बना सकें."

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि कोई भी विचार या सोच छोटी या बड़ी नहीं होती. वास्तव में एक विचार का बड़ा होना इस पर निर्भर करता है कि वह लोगों की जिंदगी को किस तरह बेहतर करता है."

एक फैन ने उनसे पूछा कि टीवी पर वापसी करके कैसा महसूस हो रहा है. शाहरुख ने जवाब दिया, "मेरे लिए उस चीज में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिससे मुझे खुशी मिलती है. टीवी, स्टेज और फिल्म मेरे लिए तीनों बराबर हैं."