Shilpa Shinde Big Projects: मनोरंजन जगत (Entertainment World) में 'अंगूरी भाभी' के नाम से अपनी शानदार पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे अपनी अदाओं के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसके साथ अभी हाल ही में वो मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) को भी खरी-खोटी सुना चुकी हैं. इसी के बाद इस बात की भी खबर आम हैं कि वो बहुत जल्द छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.


करण जौहर से लिया पंगा


दरअसल शिल्पा शिंदे ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में बहुत ही धमाकेदार एंट्री की थी लेकिन शिल्पा बीच शो से ही बाहर हो गई. बाहर हो जाने के बाद शिल्पा ने रियलिटी शो की जज नोरा फतेही और फिल्म निर्देशक करण जौहर को जमकर सुनाने से परहेज नहीं किया. करण को सुनाने के साथ उन्होंने उनके एक कमेंट पर आपत्ति भी की. इसी के बाद से वो लाइमलाइट में आ गई. अब उन्हें लेकर मनोरंजन के गलियारों में ये खबर आम हो रही है कि इस पंगे के बाद उनके खाते में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स लग गए हैं.


इन प्रोजेक्ट्स में आ सकती है नजर


स्पॉटबाय की एक रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे बहुत जल्द टीवी पर जलवा दिखाती हुई नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स का ऑफर आया है. एक में वो एक्टिंग करती नजर आ सकती है तो दूसरे में एक शो को होस्ट करती हुई धमाल मचा सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, तो ऑफिशियल खबर आने तक इंतजार करने में ही भलाई है.


शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की टीवी (TV) की दुनिया में गजब की फैनफॉलोइंग है. उनके फैंस शिल्पा के दीदार के लिए बेताब रहते हैं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो आखिर कब टीवी इंडसट्री (TV Industry) पर धमाल मचाने के लिए वापसी करती है.


ये भी पढ़ें: आखिरकार अरबाज खान ने अपने और जॉर्जिया एंड्रियानी के ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा