Arbaaz Khan And Giorgia Andriani: सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में सलमान जैसी सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. इन दिनों अरबाज खान अपनी प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का बाजार गर्म किए हुए हैं. हाल ही में अरबाज ने अपने और जॉर्जिया के बीच उम्र के गैप को लेकर कुछ शेयर किया है. आइए जानते हैं कि अरबाज ने कौन सी बात का खुलासा किया है.


अरबाज खान का खुलासा
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की उम्र में एक लंबा गैप है. सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में अरबाज ने जॉर्जिया को एक बहुत ही अद्भुत लड़की बताते हुए कहा, 'मैं जानता हूं कि मेरे और जॉर्जिया के बीच उम्र का एक लंबा फासला है, लेकिन जब आप एक रिलेशनशिप में आ जाते हैं तो बहुत आगे की नहीं सोचते. हालांकि मै कभी-कभी जॉर्जिया से इस बारे में कहता हूं कि क्या सच में. हम अब लाइफ के उस मोड़ पर हैं जहां से मैं ये बात सोच रहा हूं किस तरह से इस रिश्ते को आगे लेकर जाना है.'

अरबाज ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि 'ये एक छोटा अफेयर भी हो सकता था, लेकिन अभी अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात करना शायद जल्दबाजी होगी.' आपको बता दें कि इस वक्त अरबाज खान 55 साल के हैं और जॉर्जिया एंड्रियानी 33 साल की हैं दोनों की उम्र में पूरे 22 साल का फासला है. हालांकि उम्र का गैप दोनों के रिश्ते के बीच नहीं आया.


अरबाज खान (Arbaaz Khan) की फिल्म इंडस्ट्री की मशूहर डांसर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से शादी हुई थी, लेकिन दोनों का साथ बस 18 सालों तक ही लिखा था. इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी राह चुन ली. अब दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश है.


'खाने को खाना नहीं होता था...फुटपाथ पर सोत था', संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए Mithun Chakraborty